Maharajganj

टीएसी जांच में शिकायत की निकली हवा, प्रमुख प्रतिनिधि बोले कुछ लोग शासन की छवि धूमिल करने का कर रहे प्रयास

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिसवा नगर पालिका में शामिल होने के पहले ग्राम पंचायत भुजौली में कराए गए विकास कार्यों की शिकायत पर टीएसी जांच ने सियासी माहौल को गरमा दिया था लेकिन संयुक्त विकास आयुक्त व मंडलीय प्राविधिक परीक्षक (टीएसी) की जांच के बाद आरोपों की हवा निकल गई है। टीएसी जांच की आख्या आने के बाद सिसवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने रविवार को कहा कि जांच से सच्चाई सामने आ गई है। कुछ लोग शासन की छवि को नुकसान धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी मंशा सफल नहीं होगी।
सिसवा क्षेत्र के भुजौली गांव में वर्ष 2020-21 में इंटरलॉकिंग व पशुशेड निर्माण में फर्जी भुगतान की शिकायत एक जनप्रतिनिधि के लेटर पैड पर लिख आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत हुई थी। आरोप लगाया गया था कि 18 कार्यों में फर्जीवाड़ा किया गया है। विधायक का पैड लगने से शिकायत को आयुक्त ग्राम्य विकास ने मामले की गंभीरता से लिया। संयुक्त आयुक्त विकास गोरखपुर मंडल व मंडलीय प्राविधिक परीक्षक (टीएसी) की टीम जांच के लिए गठित हुई। टीम मौके पर पहुंच स्थलीय जांच की और ग्रामीणों का बयान किया। पत्रावली भी खंगाली गई। उसके बाद जांच आख्या प्रेषित कर दी गई।
शिकायतकर्ता भी है लाभार्थी
जांच टीम की रिपोर्ट के अनुसार टीम ने सिसवा बीडीओ से शिकायत पत्र में उल्लेखित 18 कार्यों का अभिलेख मांगा। बीडीओ ने 13 कार्यों का अभिलेख उपलब्ध कराया। शेष पांच कार्यों के बारे में यह बताया कि इन कार्यों का केवल वर्क आईडी जारी की गई थी लेकिन कोई कार्य नहीं कराया और नही ही भुगतान कराया गया। स्थलीय निरीक्षण में टीम इंटरलॉकिंग व पशुशेड की जांच की। जांच में तीन साल पहले कराए गए कार्य की गुणवत्ता सामान्य बताया गया। पशु शेड का एक लाभार्थी शिकायतकर्ता भी है। पशुशेड की जांच में यह बात सामने आई कि शिकायत कर्ता समेत लगभग सभी पशु शेड धारकों ने वर्तमान में पशु शेड में मोडिफिकेशन करा दिया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची